अभियुक्त के कब्जे से एक लोडेड देशी रिवाल्वर व 30 जिन्दा कारतुस,1 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक व 18500/- रूपये स्मैक ब्रिकी राशि बरामद
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) श्रीमती राशि डोगरा डूडी ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों मे हथियारों के साथ वारदात करने वाले एवं सैचिंग व चोरी नकबजनी की वारदातों पर लगाम लगाने तथा इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतू श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय श्री वीजू जार्ज जोसेफ, श्रीमान अति. पुलिस आयुक्त महोदय श्री कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा समस्त पुलिस उपायुक्त एवं थानाधिकारियों को सतत निगरानी रखने के समय समय पर निर्देश दिये गये थे। इन्ही की पालना में मन् पुलिस उपायुक्त के सुपर विजन मे श्री बजरंग सिंह शेखावत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर (द्वितीय) श्री शिवरतन गोदारा सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्रीनगर के निर्देशन मे थानाधिकारी भट्टाबस्ती हरिओम सिंह के नेतृत्व एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम का पता चला कि एक व्यक्ति स्वर्ण जयन्ती पार्क के पम्प हाउस के पास खडा है जिसके पास मे हथियार है जो कोई वारदात करने की फिराक में है गठित दल ने अपना छुपाव हासिल करते हुए अभियुक्त मोहम्मद शफी उर्फ काला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लोडेड देशी रिवाल्वर व 30 जिन्दा कारतूस, 1 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक व 18500/-रूपये स्मैक ब्रिकी राशि बरामद की है।





