राजस्थान

7.97 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त कर दो नशा कारोबारियों को किया गिरफ्तार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री आनन्द शर्मा (आईपीएस) उप-महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला जयपुर ग्रामीण में शैक्षणिक संस्थानों के आसपास युवा वर्ग में बढ़ते हुए नशे की प्रवृति को देखते हुए अवैध मादक पदार्थ बिकी की रोकथाम हेतु तथा अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रजनीश पूनियां आरपीएस के निर्देशन में ऑपरेशन नॉकआउट अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में भी जिला जयपुर ग्रामीण में अभियान के तहत कार्रवाईयां करते हुए कई नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ, नशीली दवाईयां व अवैध शराब जप्त की गई थी। इसी क्रम में दिनांक 12.06.2025 को कार्रवाई हेतु श्री शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू व वृताधिकारी वृत्त फागी श्री रामधन आरपीएस के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी थाना फागी श्री गयासुद्धीन पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने कृष्ण गोपाल उर्फ किशन चिन्दोला पुत्र स्व. श्री सीताराम, जाति बारागांव ब्राह्मण, उम्र 31 साल, निवासी चिन्दोलों का मौहल्ला, फागी, पुलिस थाना फागी, जिला जयपुर के कब्ज से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 7.97 ग्राम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 145/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट् में पंजिबद्ध कर अनुसंधान किया गया। प्रकरण में मादक पदार्थ बेचने के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुये सप्लायर्स अन्य वांछित आरोपी सद्दाम पुत्र श्री गामा जाति मल मुसलमान उम्र 31 साल निवासी वार्ड नं. 16 जामा मस्जिद के पास हाल बागरिया टीबा फागी थाना फागी जिला जयपुर को भी आज दिनांक 13.07.2025 को सादावाली तन मांदी से डिटेनकर कर मुकदमा नम्बर 145/2025 धारा 8/29 एन.डी.पी.एस. एक्ट में पुछताछ किया जाकर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में गहनता से अनुसंधान जारी है। आगे भी जिला जयपुर ग्रामीण में अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन नॉकआउट अभियान के तहत इसी प्रकार कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *