गोरखपुर (एके जायसवाल), अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू बसंत लाल साव के भांजे कोलकाता निवासी समाज के प्रतिष्ठित व्यवसायिक दीपक जायसवाल की धर्मपत्नी श्रीमती शीला जायसवाल का स्वागत गोरखपुर मे राजेश जायसवाल के आवास पर अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ध्रुवचन्द जायसवाल एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल) डाॕ.संजय जायसवाल द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय महासचिव ध्रुवचन्द जायसवाल ने कहा कि नागपुर निवासी बाबू बसंत लाल साव प्रसिद्ध उद्योगपति एवं अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष से दिल्ली में वार्ता करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है।
एक बार पुनः मिलने का इच्छुक हूँ परिस्थितियाॕ अनूकूल रहा तो महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल आदरणीय बसंत बाबू से नागपुर जाकर समाज के उत्थान हेतु चर्चा करेगा ।
उक्त जानकारी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश पूर्वांचल डॉक्टर संजय कुमार जायसवाल ने दी।





