मंड घण्ड्रा में ठाकुरद्वारा पुलिस ने बहाई 5 लाख मिलीलीटर कच्ची शराब, मोके पर शराब बनाने बाली भट्टी को भी किया तहस नहस
January 10th, 2020 | Post by :- | 391 Views

गगन ललगोत्रा(व्यूरो कांगड़ा)

एस पी कांगड़ा विमुक्त रंजन के दिशानिर्देशों के अनुसार जिला कांगड़ा में नशे के खिलाफ छेड़े बिशेष अभियान के तहत आज इन्दौरा के मंड क्षेत्र के गाँब मंड घण्ड्रा  में नजायज शराब का कारोबार करने बालो पर दविश देकर 5 लाख मिलीलीटर नजायज कच्ची शराब को नष्ट करने में सफलता हासिल की है । जानकारी देते हुए पुलिस थाना इन्दौरा के प्रभारी सुरिंदर सिंह धीमान ने बताया के आज देर शाम पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के सहायक उपनिरिक्षक सरताज सिंह और मुख्य आरक्षी विपन कुमार की अगुबाई में पुलिस की टीम ने गस्त के दौरन गुप्त सूचना मिलने पर मंड घण्ड्रा शीशम के जंगल मे छुपकर भट्टी लगाकर  नजायज शराब का कारोबार करने बाले नशे के कारोबारियों पर  दबिश दी।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

पुलिस के पहुँचने से पहले ही तस्कर भट्टी छोड़कर भाग खड़े हुए। इस दौरान भट्टी के आस पास ड्रामो में छुपाकर रखी कच्ची शराब जिसे शराब माफिया द्वारा रात को तैयार करके मंड क्षेत्र में ही बेचने जाना था को ढूंढ निकाला व मौका पर ही नष्ट करके पानी की तरह बहा दिया। इस मौके पर कच्ची शराब की भट्टी को भी मौके पर तहस नहस कर दिया ।फिलहाल इस मामले में किसी पर भी मामला दर्ज नही हुआ है

मामले के संदर्भ में एसडीपीओ नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि यह सारी कार्यभाही एस पी कांगड़ा बिमुक्त रंजन के दिशानिर्देशों अनुसार अमल में लाई गई है। जिसमें पुलिस को सूचना मिली थी कि मण्ड क्षेत्र के कुछ गाँवो में फिर से शराब माफिया सक्रिय हो रहा है और लाखों मिलीलीटर अवैध कच्ची शराब तैयार कर रहा है । ।जिसे आज मोके पर ही नस्ट कर दिया

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review