अमलीपदर तहसील के कुरलापारा स्कूल शाला प्रबंधन समिति का बैठक हुआ संपन्न सर्व सहमति से गौतम कुमार साहू को अध्यक्ष एवं मनोज ध्रुव उपाध्यक्ष चुने गए
अमलीपदर_गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले नवीन तहसील अमलीपदर के कुरलापारा माध्यमिक शाला में शासन के आदेशनुसार एस, एम, सी, का प्रथम चतुर्थाश का बैठक माध्यमिक शाला भवन कुरलापारा में आयोजित किया गया जहां पर माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला कुरलापारा शाला प्रबंधन समिति का पुनर्गठन बच्चों के दाखिला बच्चों की उपस्थिति के संबंध में एवं शाला में वोकेशनल कोर्स संचालन संबंध में फोकस कर जानकारी दिया गया जहां शाला प्रबंधन समिति का पुनर्गठन कर सर्व सहमति से श्री गौतम कुमार साहू को शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं श्री मनोज ध्रुव को उपाध्यक्ष चुना गया एवं संरक्षक के रूप में श्री छदोंराम मरकाम श्री गोविंद नागेश श्री बैशाखू निषाद श्री बेनूराम नागेश श्री भावेश मरकाम बसंत ध्रुव श्रीमति सरस्वती मरकाम श्रीमति चमेली मरकाम श्रीमति संतोषी ध्रुव श्रीमती अंजलि निषाद को सर्व सहमति से चुना गया जिसमें माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री नेमू राम नायक शिक्षक श्री चूड़ामणि सोनवानी शिक्षिका श्रीमति भारती ठाकुर शिक्षिका श्रीमति सोनम बघेल एवं प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्री धनसिंह मरकाम एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य व पालक गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहें