गरियाबंद _एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय कार्यक्रम ने जिला गरियाबंद शिक्षा विभाग और ओपन लिंक्स फाउंडेशन विनोबा के बीच शिक्षकों के मूल्यवान योगदान को मान्यता देने में मजबूत सहयोग को उजागर किया इस कार्यक्रम में विकासखंड मैनपुर के स्कूलों के 04 शिक्षकों को ‘पोस्ट ऑफ द मंथ’ पुरस्कार और मुस्कान पुस्तकालय के पुस्तकों को सुरक्षित रूप से रखने के लिए लाइब्रेरी बैग देकर जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद श्री ए के सारस्वत ने सम्मानित किया श्री के एस नायक जिला मिशन समन्वयक गरियाबंद श्री श्याम चंद्राकर सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री मनोज केला एपीसी विनोबा प्रमुख संजय डालमिया पुणे महाराष्ट्र हेमंत साहू प्रोजेक्ट मैनेजर विनोबा रायपुर शुभम पटेल प्रोजेक्ट ऑफिसर विनोबा गरियाबंद की उपस्थिति रही सम्मानित शिक्षकों में अनिल कुमार अवस्थी प्राथमिक कन्या विद्यालय अमलीपदर नीलाधार प्रधान प्राथमिक विद्यालय डगीयापारा आलोक शर्मा प्राथमिक विद्यालय गोना लक्ष्मी नारायण साहू प्राथमिक विद्यालय ढोलसरई शामिल थे जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद ने कार्यक्रम के आयोजन और मैनपुर के छात्रों के भविष्य को आकार देने में शिक्षकों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करने में सहयोगात्मक भावना की सराहना की उन्होंने जमीनी स्तर पर शिक्षकों का समर्थन करने में ऐसी साझेदारी के महत्व पर जोर दिया।