त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 जिले में अब तक 2735 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नाम निर्देषन पत्र नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी
January 5th, 2020 | Post by :- | 442 Views

कोंडागांव@नरेश जैन -त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत जिले में अब तक कुल 2735 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। इनमें पंच पद हेतु 2263 सरपंच के लिए 393 जनपद पंचायत सदस्य के लिए 68 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के लिए अब तक कुल 30 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। वहीं जनपद पंचायत कोण्डागांव के अंतर्गत अब तक जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए 19, सरपंच पद के लिए 135, पंच पद के लिए 856 एवं जनपद पंचायत माकड़ी अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए 15, सरपंच पद के लिए 63 पंच पद के लिए 299 और जनपद पंचायत फरसगांव के अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए 15 सरपंच पद के लिए 64,  पंच पद के लिए 386 एवं जनपद पंचायत बड़ेराजपुर के अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए 10 सरपंच पद के लिए 48, पंच पद के लिए तथा जनपद पंचायत केशकाल के अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए 09 सरपंच पद के लिए 83 एवं पंच पद के लिए 406 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 12 जिला पंचायत सदस्य, 97 जनपद पंचायत सदस्य, 378 सरपंच वं 4760 पंच पद के लिए निर्वाचन होना है। नामांकन दाखिल करने की 6 जनवरी अंतिम तारीख है। ज्ञात हो कि जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का कार्य जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार 06 जनवरी 2020 को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review