जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त तेजस्वनी गौतम आईपीएस जिला जयपुर पूर्व ने बताया कि जयपुर में बढ़ती मोटर साईकिल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थानाजात को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आशाराम चौधरी आरपीएस के निर्देशानुसार व श्री आदित्य पूनिया आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त, मालवीय नगर, जयपुर पूर्व के सुपरविजन में व श्री संग्राम सिंह पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना मालवीय नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में थाना मालवीय नगर से टीम का गठन कर मुकदमा संख्या 205/25 धारा 303(2) बीएनएस में शातिर मोटर साईकिल चोर विशाल बर्मन व बबलू दास को चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। दिनांक 25.06.2025 को श्री गौरव शर्मा ने पुलिस थाना मालवीय नगर पर उपस्थित होकर अपनी मोटर साईकिल होण्डा शाईन नं. आरजे 14 डीसी 3351 चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसपर प्रकरण संख्या 205/25 धारा 303 (2) बीएनएस दर्ज कर थाना मालवीय नगर से टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को आधार बनाकर मुखबिर की इत्तला एवं टीम के अथक प्रयासों से आरोपी विशाल बर्मन व बबलू दास को गिरफ्तार किया गया। उक्त मुलजिम नशे का आदि है, जो रैकी कर मकानों, दुकानों के बाहर खड़ी मोटर साईकिल को चुराने की वारदात करते हैं। मुलजिमान विशाल बर्मन व बबलू दास मोटर साईकिल चोरी कर मोटर साईकिल के पुर्जों को अलग अलग कर रास्ते में आते जाते ठेले वाले कबाडियों को बेच देते हैं। मोटर साईकिल के पुर्जों से मिलने वाले रूपयों से दोनों मुलजिमान अपना नशा पूर्ति करते हैं।





