छत्तीसगढ़

गरियाबंद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने मनाया स्मृति दिवस दी श्रद्धांजलि और किया पौधारोपण

गरियाबंद _भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं “एक राष्ट्र, एक विधान, एक निशान” के प्रबल पक्षधर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय गरियाबंद में बिंद्रानवागढ़ मंडल द्वारा स्मृति दिवस के आयोजन किया गया कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके बताए राष्ट्रवादी मार्ग पर चलने का संकल्प लिया इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने डॉ. मुखर्जी के संघर्षपूर्ण जीवन, राष्ट्रहित में दिए गए बलिदान तथा विचारधारा पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया की डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों, जम्मू-कश्मीर के पूर्ण एकीकरण के लिए उनके बलिदान और भाजपा की वैचारिक नींव को मजबूत करने में उनके योगदान को याद किया और बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया, आज हम उनके कृतित्व को याद कर रहे हैं।

कार्यक्रम में डॉ आशीष शर्मा ने भी विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने से बड़ी और सच्ची श्रद्धांजलि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रति और कुछ नहीं हो सकती है उनकी चाहत थी कि इस देश में एक निशान, एक विधान और एक प्रधान हो। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद भी दिया उन्होंने कहा कि उनकी श्रद्धांजलि के लिए इससे बड़ा कोई और काम नहीं हो सकता डॉ. मुखर्जी को भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक बताया कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ भाजपा कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

कार्यक्रम में पारस ठाकुर, अजय रोहरा , धनराज विश्वकर्मा, मिलेश्वरी साहू, बिंदु सिंन्हा, धनंजय नेताम, विष्णु मरकाम, सरोजिनी रात्रे, मुकेश बिसेन, प्रीतम प्रधान, परमेश्वर सेन, भानु निर्मलकर, फारुख चौधरी, देवेंद्र कश्यप, रामगुलाल सिंन्हा , रूपनारायण यादव, राजू सिंन्हा उपास्थित रहें

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *