नालागढ़ ! सरिया फैक्ट्री की भट्ठी में धमाका, 5 मजदूर झुलसे एक की मौत
December 27th, 2019 | Post by :- | 368 Views

औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत नंगल के गांव में स्थित सिद्धिविनायक सरिया फैक्ट्री में ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। घटना करीबन सुबह 7:30 बजे की बताई जा रही है। जब मजदूर भठी पर काम कर रहे थे तो अचानक भठी उबाली मार गई और एक बड़ा ब्लास्ट हो ब्लास्ट होने के कारण भठी पर काम कर रहे 5 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। जिनमें से एक मजदूर की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए पहले तो नालागढ़ के एक निजी अस्पताल में लाया गया। जहां पर स्थित डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर देखकर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पीजीआई चंडीगढ़ में अभी चार मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकार सूत्रों की माने तो यहां सबसे बड़ी लापरवाही कंपनी प्रबंधन की ही सामने आ रही है, क्योंकि जिस हिसाब से मजदूरों को सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा कवच नहीं दिए गए थे जिसके चलते यह हादसा सामने आया है और एक मजदूर की मौत हो गई जबकि चार मजदूर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। अब देखना यही होगा कि पुलिस प्रशासन कंपनी प्रबंधन के खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाता है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत दृष्टा ने कहा है कि जो मजदूर घायल हुए हैं उनको प्रशासन द्वारा फौरी राहत प्रदान की जाएगी और मृतक के परिवार वालों को भी मुआवजा दिया जाएगा। मामले की जांच के लिए फॉरेन फॉरेंसिक टीम को मौके के लिए बुला लिया गया है और निरीक्षण के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review