
वजीरपुर, (महेन्द्र शर्मा ) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वजीरपुर में भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय संस्था प्रधान मुकेश मीणा ने बताया कि डिक्शनरी कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी वृजेन्द्र मीणा,एबीसीओ संतोष सौनी,महेश मीणा और गंगापुर सिटी विद्यालय के प्रधानाचार्य देवीलाल शामिल हुए। जिनके समक्ष भामाशाहों ने सहयोग करने पर उनको सम्मानित किया गया। जिसमें अदील अहमद, अखलाक, अब्दुल वाकी, दुर्गेश छीपी, हासिम खां, सत्यनारायण हलवाई सहित अनेक भामाशाह को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर बनीराम मीणा मदनमोहन गुप्ता ने मंच का संचालन किया। वहीं बुधराम मीणा, रामबाबू मीणा, शिवसिंह सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।