राजस्थान

एसओजी टीम जयपुर की आसूचना पर नकली भारतीय मुद्रा (जाली नोट) के विरुद्ध बडी कार्यवाही

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री आनन्द शर्मा आईपीएस उप महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि श्रीमान उप महानिरीक्षक पुलिस, एसओजी राज. जयपुर श्री पारिस देशमुख आईपीएस द्वारा गठित एसओजी टीम के सदस्य श्री विजय कुमार राय पुलिस निरीक्षक की आसूचना पर दिनांक 18.06.2025 को ईलाका थाना अमरसर में भारतीय जाली मुद्रा की सप्लाई व छपाई करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु थानाधिकारी अमरसर श्री अरूण सिंह उप निरीक्षक, एसओजी टीम जयपुर व डीएसटी टीम जयपुर ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम को दिनांक 18.06.25 को पुलिस थाना अमरसर क्षेत्र में कूट रचित भारतीय जाली मुद्रा बनाकर सप्लाई करने का इनपुट प्राप्त होने पर सती माता मन्दीर करीरी के पास पहुँचकर नाकाबन्दी शुरु की गई, दौराने नाकाबंदी मोटरसाईकिल नंबर RJ 52 SE 3146 चालक रघुविन्द्र सिंह उर्फ राघवेन्द्र सिंह उर्फ भीम सिंह पुत्र श्री खेम सिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी श्याम मोहल्ला बिलान्दरपुर पुलिस थाना अमरसर जिला जयपुर के कब्जे से 500 रुपये के 806 नोटे कुल 04 लाख 03 हजार रुपये भारतीय जाली मुद्रा को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल नम्बर RJ 52 SE 3146 को भी जप्त किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 178,180,181 BNS के तहत अभियोग पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से भारतीय जाली मुद्रा कंहा कंहा व किस-किस को सप्लाई करता है व कितने दिनों से इस अपराध में संलिप्त है के संबंध में गहनता से पूछताछ की जारी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *