जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री आनन्द शर्मा आईपीएस उप महानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 14.10.2024 को परिवादी ने पुलिस थाना जोबनेर पर रिपोर्ट दर्ज करवायी की मैने गाँव हिंगोनिया मे पप्पुराम जैन कि दुकान को पिछले 3 साल से किराये पर लेकर श्रीराम जवैलर्स के नाम से जवैलर्स की दुकान कर रखी है। दिनाक 13.10.24 को शाम को दुकान को बंन्द करके दुकान में रखा ज्वैलरी का सामान सोना व चाँदी के आभुषण, 250000 रूपये नगद, एक मोबाइल फोन दो बैगों में रखकर दुकान से मेरे घर पर जा रहा था तो मेरे घर से 300 मीटर पहले तीन लड़के बजाज सीटी 100 मोटरसाईकिल लेकर खड़े थे जिन्होने मेरे को रोककर पिस्टल लगाकर दो बैगो में रखा सामान लूटकर ले गये। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा पुर्व में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था तथा अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर ग्रामीण श्री रजनीश पूनियां आरपीएस के निर्देशन में तथा वृत्ताधिकारी जोबनेर श्री खलील अहमद आरपीएस के निकट सुपरविजन में व थानाधिकारी जोबनेर श्री सुहैल उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा प्रकरण में लूट के मामले में 07 माह से फरार चल रहे आरोपी तोसीफ बहलीम निवासी सीकर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रकरण मे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के प्रयास जारी हैं।




