मनोज शर्मा,चंडीगढ़। फायर स्टेशन सेक्टर 32, चंडीगढ़ द्वारा फायर अवेयरनेस एंड सेफ्टी एसोसिएशन (फा सा) के सहयोग से आज स्वराज माजदा लिमिटेड (एस एम एल), सेक्टर 34 में अग्निशमन सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में एक विशेष फायर सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सब फायर ऑफिसर जसमीत सिंह और लीडिंग फायरमैन भूपिंदर सिंह ने स्वराज कार्यालय में स्थापित अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिससे उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को आग से संबंधित आपात स्थिति में त्वरित और सही प्रतिक्रिया देने के बारे में जानकारी मिली।
इस अवसर पर स्टेशन फायर ऑफिसर दलीप कुमार और फा सा अध्यक्ष जसज्योत सिंह अलमस्त ने एक संयुक्त बयान में कहा कि, “इस तरह के जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्ष भर विभिन्न स्कूलों, पेट्रोल पंपों, बाजारों और आवासीय क्षेत्रों में निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि आम नागरिकों को अग्नि सुरक्षा के प्रति सजग बनाया जा सके।”
विशेष अतिथियों में आर्किटेक्ट सुरिंदर बहगा, अध्यक्ष, और गुरसिमरन कौर, सचिव, फायर अवेयरनेस एंड सेफ्टी एसोसिएशन, कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल की सराहना की।