प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अम्बेडकर जयंती पर हरियाणा का दौरा विकास यात्रा को रहेगा समर्पित : सुभाष सुधा
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा रविवार को यमुनानगर में आयोजित रैली में रवाना होने से पहले कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने हजारों कार्यकर्ताओं के काफिले को झंड़ी दिखाकर रैली के लिए रवाना किया।
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आज यमुनानगर में 800 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट का शिलान्यास करेंगे, जो राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मददगार साबित होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी हिसार से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत करेंगे, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही हिसार में नए हवाई अड्डे के टर्मिनल का शिलान्यास भी करेंगे। वहीं, रेवाड़ी में प्रधानमंत्री रेवाड़ी बाईपास परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा हरियाणा के बुनियादी ढांचे और विकास कार्यों को नई गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गांव कैल में होने वाले विकसित भारत विकसित हरियाणा कार्यक्रम में कुरूक्षेत्र से 10 हजार से ज्यादा नागरिक व कार्यकत्र्ता पहुंच रहे हैं। यह हरियाणा के लिए गर्व का क्षण होगा। कुरुक्षेत्र जिले से 400 से ज्यादा बसों में कार्यकर्ता व आमजन रैली के लिए रवाना हुआ है। इन बसों में से 40 बसों में तो सैल्फ हैल्प गु्रप की महिलाएं रैली में जा रही हैं।