राजस्थान

जयपुर पश्चिम जिले वाहन खुर्दबुर्द करने वाली गैंग का बड़ा खुलासा

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) श्री अमित कुमार आईपीएस ने बताया कि करधनी थाने पर परिवादी राजेन्द्र सिंह ने एक रिर्पोट दी कि दिनांक 09.03.2025 को मेरा जानकार रवि गुर्जर मेरे घर लालचन्दपुरा से मेरी स्कॉर्पियों कार को अपने किसी काम के लिये लेकर गया था तथा उसके पास से उसका जानकार मोहित सोनी व संदीप यादव शादी में जाने का बोलकर कार को सीकर लेकर गया थे जिसने अभी तक भी मेरी कार वापिस नहीं लौटायी है। मैने गाडी का जीपीएस चैक किया तो जीपीएस बंद आ रहा है। आदि पर मुकदमा संख्या 331/2025 अंतर्गत धारा 318(4) 316(2) बीएस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया अनुसंधान में सामने आया कि मोहित सोनी ने 02 कार रेन्ट पर मनीष यादव को दी थी वह दो कार (थार व स्कार्पियो) लेकर गया था। जिसके बाद से उसका फोन बंद है, और उसकी दी गयी आईडी फर्जी पायी गयी है। मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर पश्चिम के निकट सुपरविजन में सुरेन्द्र सिंह राणावत के निर्देशन में सवाई सिंह थानाधिकारी थाना करधनी, गणेश सैनी पुनि प्रभारी डीएसटी पश्चिम के नेतृत्व में व तकनीकी शाखा जयपुर पश्चिम के सहयोग से एक सयुक्त टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। गठीत टीम ने प्राप्त आसुचना व तकनीकी के आधार पर कार्यवाही करते हुये 1. मनीष यादव पुत्र श्री राजेश यादव, 2. रामलाल पुत्र श्री मग्गाराम, 3. अंशु सिह पुत्र श्री राजेन्द्र सिह, 4. कर्मवीर सिह उर्फ मौनू बन्ना पुत्र श्री महिपाल सिह और 5. विजय कुमार पुत्र श्री सुजाराम कुल 05 आरोपीयों का दस्तयाब कर बाद पुछताछ मुकदमे में गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक थार कार व एक स्कार्पियों कार जप्त की गयी। जिनसे मुकदमें के संबंध में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *