पंजाब

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानि सरदार गुरबचन सिंह जी और संत बाबा परमानंद जी का स्कूल स्थापना दिवस में शिरकत।

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानि सरदार गुरबचन सिंह जी और संत बाबा परमानंद जी का स्कूल स्थापना दिवस में शिरकत।

जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
मनियारी रेडीमेड बुक्स एसोसिएशन के प्रधान समाज रतन गुलशन जैन ने बताया कि सेंट सोल्डर कॉन्वेंट स्कूल की 28वर्षगांठ स्कूल प्रबंधक की और से धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य मेहमान के तौर पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानि सरदार गुरबचन सिंह जी और तप अस्थान बाबा हंदाल जी के प्रमुख संत बाबा परमानंद जी महाराज उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक मंगल सिंह किशनपुरी, प्रिंसिपल अमरप्रीत कौर और शिल्पा शर्मा ने बच्चों को अपनी मोटिवेट स्पीच से प्रेरित किया।
इस अवसर पर एस ए जैन सभा के प्रधान रजनीश जैन, समाज रतन। गुलशन जैन, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुनील पासी जी, साहिल शर्मा जी निम्मा लाहोरिया जी आदि सैकड़ों की संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *