हनुमानगढ़ राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकर सोनी एवं पीलीबंगा मुख्य ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज अरोड़ा के मार्गदर्शन में दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति द्वारा दिव्यांगों को दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र का लाभ दिलवाया गया।समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण ने बताया कि समिति द्वारा नरसेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए”दिव्यांग सेवा आपके द्वार” मिशन के तहत गुरुवार को टीम के सहयोग से पीलीबंगा,हनुमान गढ़,संगरिया,टिब्बी सहित अन्य उपखंड क्षेत्र में दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र से वंचित दिव्यांगों सुंदर मंडी पीलीबंगा,कालूराम 34 एसटीजी पीलीबंगा,राधा हनुमानगढ़ टाउन,किरण एवं वीरपाल हनुमानगढ़ जंक्शन सहित विभिन्न श्रेणी के 08 दिव्यांगों को दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र का लाभ दिलवाया गया।जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाउन की मेडिकल टीम के ऑर्थो विशेषज्ञ डॉ.विकास चौधरी एवं डॉ.रतनलाल सुथार,मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ.भालसिंह गोदारा,न्यूरोफिजिशियन डॉ.राजेश कुमार यादव,फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.संदीप सिहाग एंव डॉ.आदित्य जैन की द्वारा आवश्यक जांच की कार्यवाही को पूर्ण करते हुए विभिन्न श्रेणी के 08 दिव्यांगों को दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र का लाभ दिया गया।इस पुनीत कार्य में जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाउन उप-नियंत्रक ऑफिस स्टाफ साजिद खान एवं आमिर खान,हैल्पर अशोक शर्मा, समिति सदस्य होशियारी लाल पीलीबंगा,जिला चिकित्सालय ई-मित्र संचालक कालूराम मोरवाल,हनमानगढ़ टाउन समाजसेवी इमरान खान,जिला चिकित्सालय पीएमओ वाहन चालक सुखविंदर सिंह,चोहिलांवाली सेवानिवृत अध्यापक करणीसिंह राठौड़ सराहनीय योगदान रहा।