छत्तीसगढ़

नवोदय में देवभोग से 14 छात्रों का हुआ चयन क्षेत्र में खुशी की मुस्कान

✍️लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

गरियाबंद_नवोदय में देवभोग से 14 छात्रों का हुआ चयन मेरिट सूची में दूसरे नंबर पर स्थान बनाने वाले हर्षित रेंगे और तीसरे स्थान पर आने वाले रेशमी डी ए व्ही मूंगझर के छात्र पहली बार ऐसा हुआ है कि कक्षा 6 वीं हेतु नवोदय भर्ती परीक्षा में देवभोग ब्लॉक से 14 छात्रों को सफलता मिली है मेरिट सूची में दूसरे नंबर पर स्थान बनाने वाले हर्षित रेंगे और तीसरे स्थान पर आने वाले रेशमी डी ए व्ही मूंगझर के छात्र हैं इसी संस्थान से चयनित हुए धीरज ध्रुव ने जिले की सूची में सोलहवें रैंक पर नाम दर्ज कराया है चयनित छात्रों को डीएवी की प्रिंसिपल सुमिता सिंह ने बधाई दिया है संस्थान की शिक्षिका योगिता साहु ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि संस्थान के जवाबदार शिक्षकों द्वारा चयन परीक्षा की तैयारी लगन और मेहनत से कराया जाता है मार्गदर्शन के लिए निजी संस्थान की भूमिका अहम रही_ग्रामीण क्षेत्र से पहली बार 14 छात्र सफल हुए हैं उपरोक्त 3 छात्रों के अलावा डेविड साहू,पूनम यादव, मोहित सोना,मनीष नायक,कोनिका साहू,विजय नागेश,वर्षा कश्यप,बंदना दुर्गा,कुलजीत धुर्वा समेत अन्य लोगों के नाम शामिल है चयनिंत 14 में से 11 छात्र चयन परीक्षा के लिए एक निजी संस्थान द्वारा बनाए गए सेंटर में रोजाना मार्ग दर्शन प्राप्त करते थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *