राजस्थान

खाजूवाला जाट धर्मशाला में जाट समाज की सर्वसहमति से खाजूवाला जाट समाज अध्यक्ष रघुवीर सिंह ताखर को चुना गया।

खाजूवाला (रामलाल लावा) खाजूवाला जाट धर्मशाला खाजूवाला में जाट समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नई कार्यकारिणी का हुआ गठन किया गया ।जाट समाज समाज की सर्वसहमति से खाजूवाला जाट समाज अध्यक्ष रघुवीर सिंह ताखर को चुना गया।
नव नियुक्त अध्यक्ष रुघवीर ताखर ने कहा- समाज की बालिकाओं को शिक्षा की ओर आगे बढ़ाने की रहेगी प्राथमिकता।
कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष शिवप्रकाश कासणिया, कोषाध्यक्ष तोलाराम जाखड़, सचिव लालूराम बिस्सु को किया मनोनीत।

प्रभु डूडी रामप्रताप भादू सोहन बिजराणीअ जियाराम पुनिया रणवीर भाम्भू पवन भादू सरपंच प्रतिनिधि राजाराम कस्वा सरपंच रविंदर कस्वा भागीरथ ज्याणी ओम धतरवाल तोलाराम जाखड़ लालूराम बिस्सु सैंकड़ो जाट समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *