छत्तीसगढ़

अमलीपदर तहसील में मां कर्मा जयंती का भव्य आयोजन किया गया साहु समाज द्वारा 

✍️लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

अमलीपदर_गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले नवीन तहसील अमलीपदर में तेली कुल की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा जी जयंती समारोह आयोजन किया गया सर्व प्रथम कांदाडोंगर परिक्षेत्र के ग्राम कांडेकेला में स्थित कर्मा मंदिर में माता जी पूजा अर्चना किया गया माता जी को खिचड़ी भोग अर्पण कर आरती वंदना किया गया ततपश्चात ग्राम अमलीपदर में कलश यात्रा एवं रैली निकालकर जयकारा लगाते हुए अतिथियों को समारोह स्थल मानस भवन तक स्वागत करते हुए लाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान गौरी शंकर कश्यप जी अध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद, श्रीमती मोहना नेताम जी अध्यक्ष जनपद पंचायत मैनपुर, श्रीमती नंदकुमारी राजपूत जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मैनपुर ,जनपद सदस्य श्री तपेश्वर राजपूत, जी मैनपुर ,जनपद सदस्य निर्भय सिंह ठाकुर जी मैनपुर ,जनपद सदस्य विक्की ज्ञान चंदानी जी, श्रीमती कुंती साहू सरपंच श्रीमती हेमा बाई नागेश अमलीपदर सरपंच साहू समाज के अध्यक्ष श्री कीर्तन राम साहू एवं अन्य समाज प्रमुख की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया अतिथियों के द्वारा कर्मा माता जी का सर्वप्रथम पूजा आरती एवं वंदना किया गया अतिथियों को मंचासीन कर स्वागत किया गया उसके पश्चात साहू समाज कांडाडोंगर अंचल के सभापति श्री देवशरण साहू जी के द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन भाषण दिया गया साहू समाज के वरिष्ठ श्री गौरव चंद्र साहू श्रीमती सुकांति साहू टिकेराम साहू,हृषिकेश साहू,पद्मनाभ साहू आदि के द्वारा माता जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा भी कर्मा माता के भक्तिमय जीवन पर जनमानस को संबोधित किया गया कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री कीर्तन राम साहू जी के द्वारा भी भक्त माता कर्मा जी जयंती एवं सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सम्बोधित किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज प्रमुख श्री झुमुकलाल साहू ऋषिमणि साहू खेमानिधि साहू शोभा राम साहू दिवाचन्द साहू गोविंद साहू,गजानन साहू सुभाष चन्द्र साहू निलाधर साहू ,लीलाधर साहू नीलाम्बर साहू बासुदेव साहू अक्षय साहू भूतेश्वर साहू लंबोदर साहू शशिधर साहू मकरध्वज साहू शेखर साहू उपेन्द्र साहू जयराम साहू आदि उपस्थित रहे कर्मा जयंती समारोह का आयोजन ग्राम अमली पदर साहू समाज के भुवेंद्र साहू बंशी साहू प्रदीप साहू पूरन साहू प्रफुल्ल साहू गौतम साहु एवं समस्त ग्राम वासी साहू समाज के सौजन्य से किया गया आभार प्रदर्शन श्री जुजेष्ठिर साहू जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन श्री टेकराम साहू संपादक साहू समाज के द्वारा किया गया

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *