होडल, (एम एस भारद्वाज): भाजपा विधायक हरिंद्र सिंह को छेत्र की जनता ने जिस भरोसे के साथ चुना, वह भी उस भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। वह सदन में क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों की मांग को लगातार उठा रहे हैं।
उन्होंने क्षेत्र की सडकों और मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए लगभग 84 करोड रुपए मंजूर कराए हैं। शुक्रवार को विधायक ने विधानसभा में होडल में बस स्टैंड और पार्क के निर्माण की मांग को जोर शोर से उठाया। उन्होंने बताया कि गढी और बेढा पटटी को सरकार द्वारा नगर परिषद से जोड दिया गया है, जिसका नोटिफिकेशन हो गया है। इससे पहले बेढा और गढी पटटी नगर परिषद मेंं शामिल थे, लेकिन कार्य नहीं हो रहे थे। नगर परिषद में शामिल होने के बाद सभी सुविधाएं नगर परिषद की प्राप्त होंगी।
विधायक हरिंद्र सिंह ने विधानसभा सदन में सवाल उठाया कि सन 2016-2018 को तत्तकालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा होडल में अग्रसैन पार्क और बस स्टैंड के निर्माण की मांग को मंजूर किया गया था, लेकिन उक्त मांग को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। उक्त मांग पिछले कई वर्षों से पैंडिंग चली आ रही है। शहर में पार्क की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण माता,बहनों और बुजुर्गों को सडक मार्गों पर सैर करने को मजबूर होना पडता है,जिसके कारण कोई ना कोई दुघर्टना का शिकार होता रहता है। जिस पर मंत्री विपुल गोयल ने जबाब दिया कि 2021 में नोट फिजीबल कर दिया गया। तत्तकालीन परिवहन मंत्री स्वयं मौके का मुआयना करने गए थे। उन्होंने कहा कि अगर बस स्टैंड की जगह पर पार्क बनवाना है, तो शहर में नगर परिषद के अलावा किसी भी विभाग से भूमि आबंटित करवा लें। अगर किसी भी विभाग की जमीन उपलब्ध नहीं होती है तो ई-भूमि से भी जमीन खरीद सकते हैं। मंत्री के सवाल पर विधायक हरिंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग बाबरी मोड पर मार्केटिंग बोर्ड की 99 एकड अनाज मंडी में जगह उपलब्ध है, जिसमें काफी जमीन खाली पडी हुई है। विधायक हरिंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर वह तत्तपर तैयार रहेंगे।
कुछ समस्याओं को उन्होंने सदन में उठाया है। इनके अलावा जो मांग अधूर रह गई हैं, उन्हें भी मुख्यमंत्री के संज्ञान मेंं लाकर पूरा कराएंगे। उन्होंने कहा कि शहर के अग्रसैन पार्क और बस स्टैंड के निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे। हरिंदर सिंह ने कहा कि जिस तरह छेत्र की जनता ने उन पर विश्वास जता कर विधानसभा में भेजने का काम किया है तो वह भी जनता के विश्वास को टूटने नहीं देंगे। वह छेत्र की समस्याओं को निपटाने और विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। जनता की आवाज को विधानसभा सदन में पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं।