खाजूवाला (रामलाल लावा) मदरसा नूरिया रिजविया खाजूवाला में अलविदा जुमे की नमाज़ अदा की गई इस मौके पर मुस्लिम समाज के छोटे बड़े सभी ने नमाज़ अदा की साथ में ऐलान भी हुआ कि चांद दिखने पर आने वाली 31 तारीख़ को ईद मनाई जाएगी हर साल की तरह बड़ी ईदगाह खाजूवाला सोमवार को सुबह 9 बजे नमाज़ अदा की जाएगी रमजान माह के 27 वीं रोजे शबे कद्र पर दुआ व फातिहा भी हुई जिसमें अमन चैन की दुवा की गई इस मौके पर हाफिज शौकत मौलवी,पीर रफ़ीक शाह, डॉक्टर नीटू पठान, दीनू पड़िहार,सतार खां सहू, नथु खा, इकरार सहू, सतार खां बलोच, कुर्बान पड़िहार,मुतली सहू, नवाज़ अली मौजुद रहे
जुमे की नमाज़ ईमाम शौकत अली अशरफी द्वारा पढ़ाई गई बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज़ अदा की