राजस्थान

बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बीकानेर पश्चिम बी ब्लॉक की संगठनात्मक मिटिंग आयोजित

बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बीकानेर पश्चिम बी ब्लॉक अध्यक्ष सुमित वल्लभ कोचर ने बताया की आज बी ब्लॉक की संगठनात्मक अहम बैठक गोगागेट सर्किल में आयोजित की गई। जिसमें पूर्व  मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला व शहर ज़िला अध्यक्ष यशपाल गहलोत व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त पश्चिम विधानसभा के प्रभारी एडवोकेट सद्दाम हुसैन द्वारा मीटिगं ली गई और प्रदेश कांग्रेस कमेटी का संदेश कांग्रेस पार्टी को ब्लॉक से लेकर नगर नगर से लेकर मंडल और मंडल से लेकर बूथ तक कांग्रेस पार्टी को ओर अधिक सशक्त एवं मजबूत करने का आह्वान सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों से किया गया तथा आने वाले नगर निकाय एवं पंचायती राज चुनाव एवं संगठन को मजबूती से कार्य करने का पीसीसी द्वारा दिशा निर्देशों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया गया तथा कार्यकर्ताओं की सक्रियता व निष्क्रियता की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेषित की गई है।

जयदीपसिंह जावा मंच संचालन करते हुए बताया कि आज की बैठक में संगठन महामंत्री नितिन वात्सल्य, रामनाथ आचार्य, गगन सेठिया, सुमित जोशी, किशनलाल ओझा, हँसराज बिश्नोई, यकुरुदिन डग्गा, बिश्नाराम गोदारा, देवकिशन गहलोत, मो अनीश उस्ता, पाबूराम नायक, अनुराग जैन, अकबर अली गुजर, सीताराम सोनी, मोहम्मद सलीम भाटी, मण्डल अध्यक्ष बलराम नायक, कमल साध, लक्ष्मन व्यास और प्रशांत व्यास, मयंक व्यास, माणक वाल्मीकी, टीकूराम मेघवाल, बाबूलाल जल, सिकन्दर, सतपाल, ओमप्रकाश नायक, खेमराज तेजी, लक्षण व्यास, कैलाश परिहार, महेंद्र वर्मा, लालचन्द गहलोत, मोहन नायक, कालू, राजू, नेमीचंद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *