
– पूजा कलामंच बाड़ीधार के कलाकारों ने कार्यक्रम किया प्रस्तुत …
कलाकारों ने अवगत करवाया कि किस प्रकार नशा युवाओं को मानसिक व शारीरिक रूप से खोखला कर रहा है। यह चिंतनीय है कि हिमाचल में नशे का जाल बढ़ता प्रतीत हो रहा है और विशेषकर युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है। लोगों को नशे के बढ़ते प्रभाव को लेकर तथा इससे बचाव बारे में जागरूक किया गया। कलाकारों राजू भाटिया, रमेश चंद, सुरेश कुमार, संजय भट्टी, चेतन गर्ग, कमलेश चंद, स्वर्णजीत, ललित कौशल, सोनू, ज्योति, निशा बाला ने नुक्कड़ ‘छुणकूओ रा ब्याह’ के माध्यम से नशे के शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। कलाकारों ने बताया कि किस प्रकार नशा व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से अक्षम कर देता है। कलाकारों ने बताया कि नशे से पीडि़त व्यक्ति की प्रजनन शक्ति पर विपरीत असर पड़ता है।
कलाकारों ने गीत ‘गांव-गांव और शहर-शहर में ये अभियान चलाया है-छोड़ नशे की बुरी आदतें ये अभियान चलाया है’ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के स्वास्थ्य शिक्षक अवतार सिंह ने इस अवसर पर कहा नशे जैसे भयानक रोग सभी को दूर करने के लिए हमें नशे को भगाने का संकल्प लेना होगा। हमें अपने आस-पड़ोस में भी लोगों को नशे से दूर रखने में सहायक बनना होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को यह समझना होगा कि किसी भी प्रकार का नशा शारीरिक एवं मानसिक हानि के साथ-साथ सामाजिक व आर्थिक नुक्सान का कारण है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review