पिंगलवाड़ा स्कूलों की 10वीं यूनिफाइड खेलों का हुआ उद्घाटन।
November 23rd, 2019 | Post by :- | 324 Views
पिंगलवाड़ा स्कूलो की 10 वीं यूनिफाइड खेलों का हुआ उद्घाटन ।

जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
पिंगलवाड़ा स्कूलों की 10 वीं यूनिफाइड खेलों का उदघाटन आज पिंगलवाड़ा कॉम्प्लेक्स मानांवाला में हुआ ।भगत पूर्ण सिंह आदर्श सीनियर सेकंडरी स्कूल।,भगत पूर्ण सिंह स्कूल फ़ॉर डेफ ,भगत पूर्ण सिंह स्पेशल स्कूल।मानांवाला के बच्चों की 10 वीं यूनिफाइड खेलें प्रवासी भारतीय दुबई निवासी श्री चन्द्र शेखर कोहली ,और पिंगलवाड़ा संस्था के सांझे सहयोग जे साथ कराया गया ।
इन खेलों की।शुरुआत गुरजीत सिंह औजला एम पी अमृतसर ने बतौर मुख्य मेहमान शामिल होकर की ।मुख्य मेहमान ने बच्चों के गुबारे छोड़ने की रस्म के साथ खेल समारोह का उद्घाटन किया ।प्रिंसिपल श्रीमती नरेश कालिया ने आये हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए इन खेलों की विशेषता के बारे में बताया ।चन्द्र शेखर कोहली ने कहा कि वह हर वर्ष इन खेलों का आयोजन अपने पिता प्रेम कोहली और माता शांति को समर्पित करवाते हैं ।यह खेल पहली बार वर्ष 2009 में आयोजित कराई गई थी ।इनका उद्देश्य बच्चों में किसी भी प्रकार की हीन भावना को खत्म करना है ।मुख्य मेहमान औजला ने कहा कि पिंगलवाड़ा में आकर आत्मिक शांति प्राप्त होती है। ।उन्होंने ने लोंगो को प्रेरित करते हुए कहा कि वह अपना कुछ समय इन बच्चों औऱ मरीजों के साथ अवश्य बिताएं यही असल सेवा है ।
डॉक्टर इंदरजीत कौर ने कोहली जी के इस उपराले की तारीफ करते हुए कहा कि इन खेलों में जब सभी बच्चे खेलते हैं तो अलग नज़ारा पेश होता है ।बच्चों द्वारा सभ्याचारक कार्यक्रम औऱ गिद्दा भी पेश किया गया। इस मौके डॉक्टर इंदरजीत कौर ,डॉक्टर जगदीपक सिंह ,मास्टर राजबीर सिंह ,कर्नल।दर्शन सिंह बावा ,जै सिंह ,तिलक राज ,प्रिंसिपल अनीता बत्रा ,प्रिंसिपल दलजीत कौर ,योगेश सूरी ,बिल्ला कोहली ,शाम कोहली ,राजन कोहली ,रमा कोहली ,जगदीश बग्गा ,परमजीत कौर और उनका परिवार जोगिंदर पाल ढींगरा ,आर पी सिंह ,गुरनायब सिंह ,परमिंदर सिंह भट्टी ,एस बी सिंह ,और अन्य ब्रांचों के इंचार्ज हाज़िर थे। अंत मे डॉक्टर इंद्रजीत कौर ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review