मिशन इंद्रधनुष के तहत माह दिसम्बर 2019 से मार्च 2020 तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा |
November 22nd, 2019 | Post by :- | 313 Views

हसनपुर पलवल (मुकेश वशिष्ट) :- जिला में सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत माह दिसम्बर 2019 से मार्च 2020 तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा,  जिसके तहत सभी नवजात एवं 2 साल तक के सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम का प्रथम चरण 2 दिसम्बर 2019, द्वितीय चरण 6 जनवरी 2020, तृतीय चरण 3 फरवरी तथा चतुर्थ चरण 2 मार्च 2020 से चलाया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रदीप शर्मा ने दी। इस अवसर पर उनके साथ उपसिविल सर्जन डॉ रेखा सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. योगेश मलिक व डा. सुषमालता उपस्थित थी।

सिविल सर्जन डा. प्रदीप शर्मा ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण अभियान माह दिसम्बर 2019 से मार्च 2020 तक जिला में चलाया जाएगा, जिसके तहत सभी नवजात एवं 2 साल तक के सभी बच्चो का टीकाकरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम आगामी 2 दिसम्बर, 6 जनवरी, 3 फरवरी, 2 मार्च से चलाया जायेगा। सिविल सर्जन ने बताया कि यह केंद्र सरकार का विशेष अभियान है, जिसके तहत पलवल जिले के सभी बच्चो का पूर्ण टीकाकरण किया जाएगा, जिसके तहत बच्चों को टी.बी., गलघोंटू, निमोनिया, पीलिया, खसरा, टेटनस व काली खांसी जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकेगा।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

इस कार्यकम के तहत सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम व आशा कार्यकर्ताओ को निर्देश दे दिए गए हैं कि वो सभी अपने-अपने कार्यक्षेत्र के सभी बच्चो की सूची बनाएं ताकि जिले में कोई भी बच्चा टीकाकरण से ना छुटे। सिविल सर्जन ने बताया कि बच्चों को पेंटावेलेंट वैक्सीन की 3 खुराक व खसरा रूबेला वैक्सीन की 2 खुराक लगाई जाएंगी। इस कार्यक्रम के तहत जिला में लगभग 478 टीकाकरण टीमों को नियुक्त किया गया है जोकि लगभग 1 हजार 96 गर्भवती महिलाओं व लगभग 6 हजार 578  बच्चों का टीकाकरण करेंगी। उन्होंने बताया कि खंड हथीन में लगभग 249 टीकाकरण टीमों को नियुक्त किया गया है जोकि खंड के लगभग 768 गर्भवती महिलाओं व लगभग 5 हजार 205 बच्चों का टीकाकरण करेंगी।

सिविल सर्जन ने बताया कि टीकाकरण कम होने का मुख्य कारण लोगों में जागरूकता की कमी व वैक्सीनेशन का डर है। सिविल सर्जन ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा समस्त नागरिकों से आह्वाहन किया कि वे सभी इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग ले, ताकि इस कार्यक्रम को पूर्णतय सफल बनाया जा सके।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review