जिला स्तरीय बाल दिवस समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन |
November 14th, 2019 | Post by :- | 356 Views
जिला स्तरीय बाल दिवस समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन |

बाल दिवस बच्चों का दिन है :- अतिरिक्त उपायुक्त आर.के. सिंह

हसनपुर पलवल (मुकेश वशिष्ट) :- जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से गुरूवार को स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन में जिला स्तरीय बाल दिवस समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त आर.के. सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में व ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन समंदर भाखर, समाज सेवी राहुल अमबवाता व गुरू नानक अस्पताल के डॉ. इन्द्रजीत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

बाल दिवस समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त आर.के. सिंह ने कहा कि बाल दिवस बच्चों का दिन है, जिसे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। आज के बच्चे खेल, पढ़ाई, सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसी सभी गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलवल जिला के बच्चे बहुत ही होनहार है वे भविष्य में अपने परिवार व समाज का देश व प्रदेश में नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चे देश की धरोहर है। उन्होंने सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामानाएं दी। उन्होंने कहा कि एक अच्छा इंसान बनने के लिए आचार, विचार और व्यवहार अच्छा तथा सोच अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है।

इसलिए बच्चों को समय पर खेलना-कूदना चाहिए ताकि वे स्वस्थ रहे सके। बच्चे बचपन का सद्पयोग कर खूब खेलें कूदें व पढें और जीवन की इस अवस्था का भरपूर आनंद उठाएं। सभी बच्चे अपने जीवन में अच्छे संस्कार व प्रतिस्पर्धा विकसित करें।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बाल दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई है, उससे स्पष्टï है कि ऐसे प्रतिभावी बच्चे जीवन में हमेशा प्रगति की राह पर अग्रसर रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है, जोकि परिषद का सराहनीय प्रयास है।

जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर ने बताया कि बाल कल्याण परिषद पलवल परिसर में 38 कैटेगरी की जिलास्तरीय प्रतियोगिताएं करवाई गई, जिनमें 26 सितंबर 2019 को राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता व 05 नवंबर से 08 नवंबर 2019 तक विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई जिनमें प्रश्रोत्तरी, सोलो डांस, पोस्टर मेंकिंग, फैन्सी ड्रेस, कार्ड मेकिंग, गु्रप डांस, रंगोली, थाली पूजा, क्ले मॉल्डिंग सहित अन्य प्रतियोगिताएं शामिल रही। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण परिषद की ओर से बच्चों के लिए अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत व्यक्त किया। कार्यक्रम में करीब सात सौ ज्यादा विधार्थियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी। प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल के सदस्यो को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस मौके पर बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य भगत सिंह तेवतिया, संतोष सिंह, जिला बाल कल्याण परिषद के रामेश्वर रावत, मनोज कुमार, सुरजीत सिंह ,आशा, पूनम,नीलम रानी, मीनाक्षी,सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review