उपतहसील कृष्णगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोयला में गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर दिवसीय शरद पूर्णिमा मेला बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मेले के पहले दिन दून भाजपा मंडलाध्यक्ष बलबीर सिंह ठाकुर ने विधिवत रूप से मेले में आयोजित होने वाली कबड्डी और अन्य प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया। शरद पूर्णिमा मेले के समापन के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।
मुख्यातिथि का गोयला पहुँचने पर ग्राम पंचायत प्रधान सहित मेला कमेटी के सदस्यों ने फूल मालाओं से स्वागत किया तथा मेला कमेटी की ओर से कमेटी के अध्यक्ष मदन वर्मा व् अन्य सदस्यों द्वारा विधायक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित। परमजीत सिंह पम्मी ने कबड्डी और वॉलीबाल के मैदान में जाकर आये हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी किया साथ ही कुश्ती के अखाड़े में पहुंचकर विधिवत रूप से पूजा करके दंगल का शुभारम्भ किया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
परमजीत सिंह पम्मी ने अपने सम्बोधन में गुरुनानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर आयोजित शरद पूर्णिमा मेले की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को सदभावना और अमन की राह पर चलकर गुरुओं द्वारा दिए गए उपदेशों को सार्थक करना चाहिए। उन्होंने मेले के आयोजकों सहित समस्त जनता को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर आये सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैंसले की भी बधाई दी। विधायक ने कहा कि वे अपने विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत और भविष्य में भी विकास की गति को तेज़ किया जाएगा।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review