जल संरक्षण विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
November 13th, 2019 | Post by :- | 473 Views
रायपुर रानी, लोकहित एक्सप्रैस(अंकित कौशिक)
जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के साँझे प्रयास से चलाए जा रहे जल संरक्षण अभियान तथा जल शक्ति अभियान  के लिए खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय रायपुर रानी में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।  इस कार्यशाला में ग्रामीण स्तर पर बनाई गई ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समितियों के सदस्यों को प्रशक्षिण दिया गया । पानी के दिन प्रतिदिन घटते जल स्तर के बारे ने जानकारी देते हुए कहा कि हमें पानी का प्रयोग सोच समझ कर आवश्यकता के अनुसार ही करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि औऱ मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के कार्यकारी अभियंता संकेत शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि जल संरक्षण में सहयोग करना हमारी जिमेदारी ही नही हमारा नैतिक कर्तव्य भी है क्योंकि हमें अपने आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आज से ही जल संरक्षण की मुहिम से जुड़ना होगा । इसी अवसर पर राज्य सलाहकार लक्ष्मी कांत भाटिया ने भी लोगों को जल संरक्षण के साथ साथ स्वच्छता व स्वच्छ जल के बारे में भी जागरूक किया। जिला सलाहकार आरजू चौधरी ने जल संरक्षण अभियान को वृक्षारोपण से जोड़ते हुए जागरूक किया। उन्होंने वृक्षा रोपण पर बात करते हुए कहा कि वन जल सत्र को बढ़ाने, वर्षा लाने तथा भू कटाव को रोकने में सहयोग देते हैं इस लिए हमे अधिक से अधिक मात्रा में पौधे लगाने चाहिए, ताकि हम आने वाली पीढ़ियो का भविष्य सुरक्षित रख सकें। इस अवसर पर कनिष्क अभियंता इंद्राज, लैब कैमिस्ट सोनिया, उपमंडल अभियंता अमर सिंह, कनिष्क अभियंता रोहित जल एवं स्वच्छता संगठन के मोरनी बी.आर.सी. सुभाष चन्द्र, रायपुररानी के बी.आर.सी. पाल सिंह, बरवाला के बी.आर.सी. नरेंद्र कुमार, पिंजौर के बी.आर.सी. सतीश कुमार आदि उपस्थित रहे।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review