पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने एनएच के एक्सईएन विकास सुरजेवाला के साथ आरओबी वाली जगह का किया दौरा
November 13th, 2019 | Post by :- | 392 Views

कालका (हरपाल सिंह) :

पिंजौर में जाम की समस्या को बढ़ावा देने में पिंजौर-नालागढ़ हाईवे का रेलवे फाटक भी अहम भूमिका रहती है। प्रतिदिन एक दर्जन से ज्यादा बार फाटक बंद होने से पूरा दिन अति व्यस्त इस रोड़ पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके समाधान के लिए लम्बे अरसे से लोगो की फाटक पर आरओबी बनवाने के लिए मांग चली आ रही थी। अब जल्द पिंजौर-नालागढ़ हाईवे के रेलवे फाटक पर लोगो की समस्या के समाधान का हल होने जा रहा है। बुधवार को कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा एनएच के एक्सईएन विकास सुरजेवाला समेत अन्य अधिकारियों को लेकर आरओबी वाली जगह पर पहुंची। पूर्व विधायक ने बताया कि 2014 के चुनाव से पहले की उनके सामने पिंजौर नालागढ़ रोड़ के जाम की समस्या सामने आई थी जिसको लेकर वो उसी समय से गम्भीर हो गई थी उन्होने उसके बाद से ही केन्द्रीय रेल मंत्री रहे सुरेश प्रभु के पास जाकर क्षेत्र के लिए दो आरओबी मंजूर करवाए थे। जिन पर अब काम शुरू हो चुका है। उन्होने कहा कि पिंजौर-नालागढ़ रोड़ पर बन रहे 29 करोड़ की लागत से आरओबी दुकानदारो को बिना कोई नुकसान पहुंचाए व उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर ही बनवाया जाएगा। उन्होने कहा कि विभाग के पास जो केन्द्र से ड्राईगं फाईनल होकर आई है वो उसी के मुताबिक काम कर रहे है अगर दुकानदार इसमें कुछ बदलाव चाहते है ओर वो बदलाव टैक्नीकल तरीके से ठीक हुआ तो उसके बारे में दुकानदार उन्हे पत्र लिखकर दे ताकि वो इस मांग को उपर ले जाकर पूरा करवा सके। एक्सईएन विकास सुरजेवाला ने कहा कि अभी वो ड्राईगं के मुताबिक आरओबी का काम करवा रहे है, अगर उनके पास उपर से जो भी टैक्नीकली तरीके से ही इसमें बदलाव के लिए आदेश आएगा वो उसी के मुताबिक काम करवा देगें। दुकानदारो ने पूर्व विधायक से कहा कि अगर पीलरो पर आरओबी बनता है तो आरओबी के नीचे वाली जमीन का इस्तेमाल हो सके और सडक़ के दोनो ओर दुकानो की आपस में कनैक्टीविटी बनी रहे इसी की मांग को लेकर स्थानीय दुकानदारो ने आरओबी पीलर व स्पैन पर बनाने के लिए मांग की है। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, पिंजौर मंडल अध्यक्ष सुनील धीमान, अशोक कुमार, अनिल जोशी, गुरदेव सिंह लोहगढ़, राजपाल, विजय जोशी,युवा मण्डल अध्यक्ष अच्छरपाल,महामंत्री कर्ण जोशी,शिवा बाल्यान,गुलशन ठाकुर ,मंजीत आदि
समेत दर्जनो लोग भी मौजूद थे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review