प्रदूषण मुक्त सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में पराली न जलाने का जन जागरण अभियान चलाया गया|
November 12th, 2019 | Post by :- | 240 Views

मुकेश वशिष्ट/हसनपुर पलवल :- भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वाधान में प्रदूषण के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए जिले के विभिन्न विद्यालयों में पराली न जलाने का जन जागरण अभियान चलाया गया भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के डीओसी योगेश सौरोत ने बताया प्रदूषण के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए भारत स्काउट्स एंड गाइड्स समस्त जिले के विद्यालयों में स्टेट ट्रेनिंग ऑफिसर एलएस वर्मा व रोमा सपरा के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल डीओसी गाईड विरजन रानी के मार्गदर्शन में संस्था के स्थापना दिवस 7 नवंबर से 14 नवंबर बाल दिवस तक प्रदूषण मुक्त सप्ताह का आयोजन कर रहा है |

विद्यार्थियों के माध्यम से सभी किसानों तथा सर्वजन को पराली व कूड़ा आदि न जलाने का संदेश दे रहे हैं | जिससे प्रदूषण के स्तर को कुछ कम किया जा सके इसी अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिजोपुर में प्रधानाचार्य सुधीर सेठी की अध्यक्षता में जन जागरण रैली को रवाना किया गया तथा किसानों को पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया |

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल, करमन, हसनपुर, सौन्ध, पलवल, असावटी, कटेसरा, पेगलतु, भिड़ूकी, पृथला आदि विद्यालयों में तथा अनुपम एचजीएम आई एस मेमोरियल श्री राम एसडी पब्लिक स्कूल ब्रजरज पब्लिक स्कूल शांति पब्लिक स्कूल एनजी पब्लिक स्कूल टैगोर पब्लिक स्कूल संस्कार पब्लिक स्कूल जी डी कॉन्वेंट स्कूल  आदि निजी संस्थाओं में भी संस्था के  प्रशिक्षक हरीश चंद्र रोहताश कुमार शारदा पाराशर तथा संस्था के संयोजक विष्णु गौड़, सह संयोजक प्रभु दयाल हंस, जिला सलाहकार भगवान सिंह, सुंदर सिंह, करतार सिंह, मिनी डीपी प्रेम सिंह प्रधानाचार्य संध्या शर्मा, सुखबीर रावत, करतार सिंह, प्रेम सिंह आदि के नेतृत्व में सभी ब्लॉकों के राजकीय तथा निजी विद्यालयों में रैलियों के माध्यम से जन जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है |

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review