इंदौरा (मुकेश सरमाल)
शादी के दुसरे दिन ही अलग होने के लिए दूल्हा-दुल्हन पंहुचे पुलिस स्टेशन
दुल्हन का आरोप- ससुराल में जाते ही परिवार ने दहेज कम लाने ओर विकलांग होने का ताना मार निकाला घर से
दुल्हा बोला- कोई दहेज नहीं मांगा,उसे शादी के दूसरे दिन सुबह पता चला कि उसकी दुल्हन का एक हाथ काम नहीं करता,लडकी व उसके परिवार ने उनके साथ हाथ के काम नहीं करने का रखा पर्दा
पुलिस थाना इन्दौरा ओर पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा की सीमा से सटे पंजाब सीमा में पडते दो अलग-अलग गाँवो से एक लडकी ओर एक लडका अपनी शादी के दुसरे दिन ही अलग-अलग होने के लिए पुलिस स्टेशन पंहुच गए।दुल्हन ने बताया कि उसका रिश्ता अप्रैल 2019 को हाजीपुर के ही एक गांव के लडके के साथ हुआ था।ओर शादी 8 नवंबर को हुई थी।शादी के बाद जब बह शाम को अपने ससुराल घर पंहुची तो उसके साथ कोई अच्छा व्यवहार नहीं किया गया।बह रात को उसके साथ आए मायके परिवार के सदस्यों के साथ ससुराल में घर के एक कमरे में रही।सुबह होते ही उसके पति ओर अन्य रिश्तेदारों ने उस पर मांग के मुताबिक दहेज न लाने ओर एक हाथ से विकलांग होने के ताने देने शुरू कर दिए।जिसके बाद ससुराल परिवार ने उसके मायके में फोन कर उसे बहां से ले जाने को कहा।ओर तालाक लेने को मजबूर करने लगे।जिसके बाद उसने अपने मायके परिवार के सदस्यों के साथ थाना हाजीपुर में उक्त सारी घटना को लिखित रूप में दरख्वास्त देकर बताया।पीड़ित दुल्हन ने पुलिस व प्रशासन से उसको न्याय देने की गुहार लगाते हुए कहा कि ऐसे परिवार पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जिसने उसकी जिंदगी को केवल एक ही दिन में खराब कर दिया है।
क्या कहता है दूल्हा,,,,
: बहीं दुल्हे का कहना था कि उन्होंने कोई दहेज की मांग नहीं की थी।पर शादी के दुसरे दिन सुबह जब विवाह की रस्मों दौरान उसे पता चला कि उसकी दुल्हन का दायां हाथ ठीक काम नहीं करता।तो उसके साथ हुए धोखे के लिए तुरंत उसने लडकी के मायके परिवार को सुचित कर उससे उक्त बात का पर्दा रखकर उससे धोखा करने की बात कही थी।जिसके बाद बह उसके घर पंहुचे ओर लडकी के एक हाथ का ठीक से काम नहीं करने की बात को छुपाने के लिए माफी भी मांगी।ओर बहां से बह अपनी लडकी को लेकर चले गए थे।ओर बाद में पता चला कि बह थाना हाजीपुर में उसके खिलाफ दरख्वास्त देकर आए हैं।जिसके बाद उसने भी थाना हाजीपुर में ससुराल की ओर से किए गए धोखे पर दरख्वास्त दी है।
बही थाना हाजीपुर के जांच अधिकारी सहायक उपनिरिक्षक दलजीत सिंह ने बताया के दोनों पक्षो को आज थाने में बुलाया गया था और दोनों पक्षो की बातों को सुना है और आज मौके पर कोई भी हल नही हो सका है और कल मंगलवार को फिर से दोनों परिबारो को मामले के संबंध में थाना बुलाया गया है