
7 महीने पहले सरेआम बाइक्स पर सवार चार लुटेरों ने डेढ़ लाख रुपए लूट कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। बाइक पर सवार अपराधी वाहन के शीशे तोड़ने के बाद नगदी को लेकर फरार हो गए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बरोटीवाला टोल बैरियर से होते हुए हरियाणा में दाखिल हो गए थे। हालांकि पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों का सुराग लगा लिया था। लेकिन जब भी दबिश दी जाती थी, तो वह वहां पर नहीं मिलते थे। वारदात के बाद से बद्दी-बरोटीवाला पुलिस खामोश नहीं थी। कहते हैं बार-बार कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। यही बात अब पुलिस के साथ सच साबित हुई है। संयम से जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने वारदात का पटाक्षेप कर दिया है। लिहाजा पुलिस को मुंबई में उनकी गिरफ्तारी की सूचना मिली। एक पल गवाए बगैर ही बरोटीवाला पुलिस मुंबई पहुंच गई। प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस वारदात के मुख्य आरोपी अजीत निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को लेकर वापस पहुंच गई है। 5 दिन का रिमांड भी हासिल कर लिया गया है। एसपी रोहित मालपानी का कहना है कि नगदी की रिकवरी के अलावा बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review