राम मंदिर के पक्ष में निर्णय आने पर बद्दी में 1001 किलो लड्डू बांटकर जताई खुशी
November 10th, 2019 | Post by :- | 295 Views

अयोध्या बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू पक्ष में फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 3 महीने के अंदर बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज का गठन करने को भी कहा है। फैसला आने की खुशी में आरएसएस, हिंदू जागरण मंच, हिंदू धार्मिक संगठन व अन्य सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने बद्दी में 1001 किलो लड्डू बांटकर व आतिशबाजी छोड़ कर अपनी खुशी जाहिर की। अयोध्या कार सेवक दल में शामिल रहे प्रखर हिंदूवादी राजेश जिंदल  ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है। जिसका सभी को सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें इस मसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखना चाहिए क्योंकि यह काफी वर्षों से चला रहा था। जिस कि आज सही तरीके से हल हो गया है। उन्होने संपूर्ण समाज से अनुरोध किया कि विधि व संविधान की मर्यादा में रहकर संयमित व सात्विक रीति से अपने आनंद को व्यक्त करें। उन्होने कहा अयोध्या सिर्फ एक जमीन का टूकडा नहीं है बल्कि वह मर्यादा पुरुषोत्म श्रीराम की जन्म स्थान है और अब कोर्ट के निर्णय के बाद वहां मंदिर बनने का रास्ता प्रशस्त हो गया है। वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला महासचिव ने कहा कि आज बददी बरोटीवाला नालागढ़ के हर घर में दूसरी दीवाली के घी के दिए जलाकर मनाई जाएगी। उन्होने कहा कि यह निर्णय व आयोजन दीपावली से ज्यादा भव्य तरीके से मनाया जाएगा इसलिए सब लोग अपने घरों को सजाकर देसी घी के दिए जलाएं। उन्होंने कहा कि अब अयोध्या में जल्द से जल्द भव्य राम मंदिर का निर्माण होना और यह कार्य शांति और सौहार्द को कायम रखते हुए किया जाना चाहिए।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review