श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर विधायक ने किया नगर कीर्तन यात्रा का स्वागत ।
November 10th, 2019 | Post by :- | 356 Views

अंबाला , बराड़ा ( गुरप्रीत सिंह मुल्तानी )

पहली पातशाही गुरुनानक देव महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में बराड़ा में निकाले गए नगर कीर्तन का नवनिर्वाचित विधायक वरुण चौधरी ने समूह साध संगत सहित स्वागत किया। चौधरी ने गुरु नानक देव जी महाराज के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित की व कीर्तन के साथ चल रहे पंज प्यारों का पुष्पमाला द्वारा अभिनंदन किया व पवित्र गुरूग्रंथ साहिब को प्रसाद अर्पित किया गया। चौधरी श्री गुरुग्रंथ साहिब महाराज के समक्ष नतमस्तक हुए। प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली इस यात्रा को लेकर विधायक ने सभी संगत को बधाई दी।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी सिख धर्म के संस्थापक ही नहीं, अपितु मानव धर्म के उत्थापक थे। वे केवल किसी धर्म विशेष के गुरु नहीं अपितु संपूर्ण सृष्टि के ‘नानक शाह फकीर थे । हिन्दू का गुरु, मुसलमान का पीर। गुरु साहिब ने हमेशा ही लोगों को सत्य की राह पर चलने का उपदेश दिया। उन्होंने कहा कि गुरु जी ने हमेशा ऊंचनीच और अमीर-गरीब के भेदभाव को मिटाने के लिए भरपूर प्रयास किए।गुरु जी ने अहंकारी लोगों का अहंकार दूर करके उन्हें सही रास्ता दिखाया और हमेशा प्रभु का नाम जपने और अपने हाथों से कमाई करके जीवनयापन करने के लिए प्रेरित और उत्साहित किया।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review