डीएवी के कार्मस छात्रों ने किया अर्न वाइल लर्न के माध्यम से फेट 2019 का आयोजन
November 10th, 2019 | Post by :- | 332 Views

कालका, (हरपाल सिंह) :
डी. ए. वी. सूरजपुर में एक भव्य मेले (फेट) का आयोजन किया गया । ग्यारहवीं एंव बारहवीं कार्मस के छात्रों द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले इस आयोजन का उद्धेष्य छात्रों को सीमित सोत्रो एंव आय के रहते जीविकोपार्जन में समर्थ बन पाना सिखाया जाता है। वार्षिक मेले के इस अवसर पर डीएवी सूरजपुर में मुख्य अतिथि स्नेह महाजन चेयरपर्सन डीएवी सूरजपुर एंव एचआर गंधार एडवाइजर डीएवी कालेज प्रबंधक कमेटी, मधु बहल रीजनल डायरेक्टर, विजय कुमार मैनेजर डीएवी स्कूल एंव प्राचार्या डा. ममता गोयल के द्वारा रिबन काटकर एंव विभिन्न रंगों से सजे गुब्बारे को आकाश में उड़ा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर छात्रों के अपने अभिभाषण में मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता की भावना को जीवन में आगे बढऩे के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण माना। इस अवसर पर छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए प्राचार्या डा. ममता गोयल ने अपने शुभाशीष में कहा कि तेजी से बदलते परिवेश, तकनीकि एंव आर्थिक प्रतिस्पर्धा के युग में छात्रों को समयानुसार ढलना सीखाने एंव उनका आत्म विशवास बढ़ाने हेतु यह प्रयास एक मील का पत्थर साबित होता है। उन्होनें कहा कि शिक्षा के साथ ही साथ जीविकोपार्जन करना सिखाना ही अर्न वाइल लर्न का उद्धेष्य है। फेट 2019 का मुख्य आर्कषण डिजनी लैण्ड रहा। प्रथम बार विद्यालय में विशेष तौर पर बनाए गए डिजनी लैण्ड में मुख्यत: टैलेंट हंट, गिफ्ट षॉप, सैल्फी र्कानर, ट्रम्पुलिंग, मिकी माउस, टैटू, कैमल राईडिग, कैण्डी एण्ड कोल्ड ड्रिंक्स नन्हें छात्रों के आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर कार्मस के छात्रों द्वारा न केवल नेल आर्ट, रिंग गेम, डार्ट गेम, रोल एण्ड बॉल, लॉक एण्ड की गेम, डाइस गेम, पिरामिड कलर बॉल आदि विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया बल्कि जायके दार भेलपूरी, गोल गप्पा, टिक्की नूडल्स, बड़ा सांबर, मनचूरियन राइस, चना कुलचा, पाव भाजी, वेजिटेबल सूप एंव कोल्ड ड्रिंक आदि परोसे गए । समारोह में विभिन्न पंडालों के निरीक्षण का निरीक्षण करते हुए अभिभावकों एंव अतिथियों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया बल्कि कार्यों को लगन एंव पूर्ण क्षमता से करने की प्रेरणा भी दी ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review