राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में मयंक कसाना ने जीता स्वर्ण पदक
November 9th, 2019 | Post by :- | 472 Views

दादा रक्षा मैडल से सम्मानित, छोटी बहन भी स्वर्ण पदक विजेता

रायपुर रानी, लोकहित एक्सप्रैस (अंकित कौशिक)
रायपुर रानी खण्ड के गांव भूड़ में रहने वाले एक युवा ने पढ़ाई के साथ-साथ खेल के मैदान में भी अपनी मेहनत का जौहर दिखाकर साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। गांव भूड़ युवा मयंक कसाना पुत्र श्याम कसाना ने हरियाणा राज्य जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ट्रिपल हाई जम्प में स्वर्ण पदक हासिल किया। मयंक पढ़ाई में भी अव्वल है उन्होंने 78 प्रतिशत अंको के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। मयंक कसाना आंध्रप्रदेश में होने वाली 35वीं जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चंडीगढ़ की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। मयंक के दादा चौधरी रतिराम कसाना भारतीय सेना में अपनी सेवायें दे चुके है और उनके 1965 की भारत पाकिस्तान लड़ाई के बाद रक्षा मैडल से सम्मानित किया गया था। मयंक की छोटी बहन ने भी बीते साल जूनियर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के दौरान लम्बी कूद में स्वर्ण पदक हासिल किया था। मयंक की बहन ने रांची (झारखंड) में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2018 में हरियाणा की टीम का प्रतिनिधित्व किया था। भूड़ गांव के सरपंच निर्मल सिंह, पंचकूला मार्किट कमेटी के पूर्व चैयरमैन अशोक शर्मा खटौली, जसविंदर सिंह, टेक चन्द भगत, इकबाल, कमालदीन सुल्तानपुर सहित सभी क्षेत्रवासियों ने मंयक कसाना की कामयाबी पर बधाई दी।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review