आदि धर्म समाज भारत की विशेष बैठक का आयोजन
November 9th, 2019 | Post by :- | 499 Views

बराड़ा:(जयबीर राणा थंबड़)
आदि धर्म समाज (आधस) भारत की एक विशेष बैठक का आयोजन वीर सतीश मचल के निवास स्थान गांव तल्हेड़ी में किया बैठक की अध्यक्षता आदि धर्म समाज के राष्ट्रीय दर्मज्ञ वीर कैलाष पुषार्थी करनाल द्वारा की गई। इस बैठक में लव कुश विजय दिवस व योगिमा पर्व बारे विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लव कुश विजय दिवस 12 नवम्बर को हर गांव हर शहर में आदि धर्म समाज द्वारा मनाया जाएगा। वहीं उन्होंने 31 दिसम्बर को पावन वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर पंजाब में दलित अस्तित्व की सम्मान जनक स्वीकृति हेतु दलितों का महापर्व (पावन योगिमा पर्व) बढ़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योगिमा पर्व पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, मुम्बई, कलकत्ता, देहरादून आदि स्थानों से वाल्मीकि समाज के लोग पावन वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर पंजाब में पहुंचेंगे। उन्होंने पावन योगिमा पर्व की प्रचार सामग्री भी वाल्मीकि समाज के लोगों को वितरीत की ओर योगिमा पर्व पर पहुंचने का सभी से आह्वाहन किया। इस दौरान वीर कैलाष पुषार्थी करनाल, वीर सतीश मचल तल्हेड़ी, वीर सुनील अदिवंशी यमुनानगर, नरेश घारू बराड़ा, वीर प्रवेश बालछप्पर, वीर जसबीर गोला, विकास मचल, मोनिका मचल, सुमन रानी आदि मौजूद रहे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review