कैथल के बदले हालात 15 दिनों में तीन गोली लगने की वारदात हुई जिससे कैथल में दहशत का माहौल
November 9th, 2019 | Post by :- | 607 Views
कैथल लोकहित एक्सप्रैस, ( विशाल चौधरी ) ।जहां हरियाणा ने प्रजातंत्र का सबसे बड़ा पर्व विधानसभा चुनाव  मनाया  सरकार बनी उसके साथ ही कैथल में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है लगभग 15 दिन के अंदर कई मामले गोली चलने की आ चुके हैं पहले हुड्डा के सेक्टर में नीरज मलिक को गोली मारी गई उसके बाद दूसरा मामला कैथल के ढांड  चौक में अमित भूरिया को गोली मारी गई तीसरा मामला गत रात्रि एक शादी में फायरिंग हुई जो स्पष्ट नहीं हो सका है यह फायरिंग है या जानबूझकर गोली मारी गई और सुबह होते होते कैथल के चंदाना गेट व्यस्त जगह पर बीजेपी नेता पालेराम सैनी की गाड़ी को रोक कर दो बदमाश देसी कट्टा निकालकर जान से मारने की धमकी देते हैं यह मामला जमीनी लेनदेन का है परंतु हम कह सकते हैं कि बदमाशों का अब कैथल में पुलिस का डर खत्म हो गया
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पाला राम सैनी को जान से मारने की धमकी मिली है. पाला राम ने बताया कि जब वह घर से अपने चंदाना गेट सिथित अपने स्कूल में जा रहा था तो रास्ते मे बाइक सवार 2 नकाबपोशों ने उसे देशी कट्टा दिखाते हुए कहा कि जो तेरा बलकार के साथ जमीन का लेना देन है उसे भूल जा। नही तो आपको जान से हाथ धोना पड़ेगा, ये कहते ही बाइक सवार वहां से फरार हो गए
इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुचकर जांच शुरू कर दी है.

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review