
संवाददाता शेर मोहम्मद
नगर पालिका चुनाव 2019 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रिटर्निग अधिकारी रतन लाल योगी के आदेशों की पालना में नोडल अधिकारी अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा व सहायक नोडल अधिकारी शिवदयाल मीणा के निर्देश में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वीट प्रभारी रोहिताश कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार को रिटर्निंग अधिकारी रतन लाल योगी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तेजराम मीणा व सीबीईओ ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो पंचायत समिति परिसर से रवाना होकर मुख्य बाजार से निकलकर नेशनल हाईवे होते हुए तहसील रोड से निकलकर बस स्टैंड पहुंचा।
साथ ही बजरंग शिक्षण संस्थान के छात्रों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई जिसको सीपीयू शिवदयाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी रतन लाल योगी और पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा विकास अधिकारी डॉक्टर समय सिंह मीणा ने शहर के बाजारों में साइकिल चलाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया इस अवसर पर विद्यालय निदेशक सतीश चंद शर्मा राधाकृष्ण शर्मा अमित पाराशर एस ई बी बिजेंद्र सिंह प्रधानाचार्य लोकेश अवस्थी सूरजमल गुप्ता बने सिंह मीणा विजय सिंह गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।