चंडीगढ

*धार्मिक स्थलों को तोड़ने की योजना पर विरोध, प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग: महंत मनोज शर्मा*

चंडीगढ़: विश्व हिंदू परिषद,चंडीगढ़ (पंजाब प्रांत) के पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी ,महंत मनोज शर्मा ने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा धार्मिक स्थलों को तोड़ने की योजना का कड़ा विरोध करते हुए इसे जनभावनाओं और राष्ट्र की सांस्कृतिक पहचान पर आघात बताया है।
महंत मनोज शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर, कोरोना काल जैसी आपात स्थितियों में नागरिकों ने इन्हीं स्थलों पर राष्ट्रहित में प्रार्थनाएं की थीं। ऐसे स्थलों का विध्वंस न केवल आस्था को ठेस पहुंचाता है,बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत एवं सामाजिक एकता पर भी गंभीर चोट है।
उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध किया है कि वे इस संवेदनशील विषय पर शीघ्र हस्तक्षेप करें और चंडीगढ़ प्रशासन को निर्देशित करें कि किसी भी धार्मिक स्थल को नुकसान न पहुँचाया जाए। साथ ही उन्होंने एक समावेशी एवं वैकल्पिक समाधान की मांग की है, जिससे सभी समुदायों की धार्मिक आस्थाओं का सम्मान बना रहे।
महंत शर्मा ने कहा, “धार्मिक स्थल हमारी संस्कृति,आस्था और समाज की एकता के प्रतीक हैं। प्रशासनिक योजनाओं में जनभावनाओं की अनदेखी अनुचित है। हमें प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में न्याय की पूर्ण आशा है।”

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *