
इंदौरा (मुकेश सरमाल)
शिवसेना ने थपकौर से भग्नाला ओर बरने वाली माता का मुद्धा वड़ी प्रमुखता से उठाया बता दे शिबसेना को इसकी जानकारी अखवार में छपी खबर से मिली थी की आजादी के 70 साल तक ये गांव पक्की सड़क से बंचित है ओर नेताओं ने इन गावों को वोटो तक ही सिमित रखा है।
शिवसेना प्रदेश प्रभारी सतीश महाजन
उस खबर को देख समाजसेवी नेता रमेश कालिया ,प्रदेश प्रभारी सतीश महाजन ,स्टेट चेयरमैन मानवधिकार मनोज शर्मा,जोगिन्द्र पाल,इंदौरा प्रभारी शिव सेना अमित शर्मा अपने दल बल के साथ पीडित़ लोगों के पास पहुंचे ओर लोगो की समस्या को जाना और सरकार से निवेदन किया कि सरकार इन लोगों की मूलभूत सुविधा सड़क का निर्माण कराएं और इनको पक्की सड़क दे नहीं तो इन लोगों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही में सतीश महाजन प्रदेश
समाजसेवी युवा नेता रमेश कालिया
प्रभारी शिवसेना का कहना है कि 13 दिनांक 2:00 बजे बे इस सड़क के विषय में एसडीएम महोदय को ज्ञापन देंगे और अगर अगर सरकार ने इस सड़क के विषय में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो यहां के स्थानीय और हम सरकार और विधायक का घेराव करेंगे और इनके राशन कार्ड और सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट सरकार को दे देंगे
मानव अधिकार स्टेट चेयरमैन मनोज शर्मा
शिवसेना नेता रमेश कालिया का कहना है कि बहुत शर्म की बात है की 70 साल की आजादी के बाद भी यह सड़क नहीं बन पाई क्या यहां के विधायक सोए हुए हैं और साथ ही उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार रोज हजारों किलोमीटर सड़क निर्माण का दावा करती है लेकिन जहां डेढ़ 200 200 घरो को आज तक सड़क नहीं है
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।