मनोज शर्मा,चंडीगढ़। श्री सिद्ध जोगी बाबा बालक नाथ जी क्लब की ओर से आगामी 3 जून 2025, मंगलवार को 5वीं विशाल चौकी एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन प्राचीन शिव ठाकुरद्वारा मंदिर, मनीमाजरा सेक्टर 13 चंडीगढ़ में सम्पन्न होगा।
जानकार जीते हुए क्लब के प्रधान भरत कुमार,सिमी ने बताया की कार्यक्रम में सायं 7:30 बजे ज्योति प्रचंड के साथ भजन संध्या प्रारंभ होगी,भजन गायक सुक्खा बाबा ,सोनू सैनी, बाबा जी के भजनों से भक्तों को निहाल करेंगे,इसके साथ ही रात्रि 8 बजे भंडारे की सेवा शुरू की जाएगी और यह सेवा बाबा जी की इच्छा तक जारी रहेगी।
आयोजन में श्री गुरु राजू शर्मा(रिहोड) गद्दी बाले विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, मुख्य अतिथि सुरजीत सिंह ढिल्लों( जिला अध्यक्ष ,कांग्रेस कमेटी चंडीगढ़),और अतिथि होंगे एच,एस,लक्की अध्यक्ष चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेश कमेटी ।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह,जेम्स,पवन कुमार कोषाध्यक्ष , शशि कुमार सह कोषाध्यक्ष,रोहित कुमार सचिव,शुभप्रीत सिंह सहसचिव,अक्षी ढिल्लों,कोनी प्रधान,रोशन भगत,मंजीत भगत,ध्रुव कुमार,भानु कुमार,रविन्द्र सिंह ढिल्लों,आशु,इंद्रजीत,सोनू सहायक सदस्य एवं अन्य कार्यकर्ता सेवा में समर्पित हैं।
क्लब ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सपरिवार पधारकर इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएं।





