गोरखपुर (एके जायसवाल), पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों एवं (दो) 2 स्थानीय लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। जिसके कारण भारत के लोगों में जन आक्रोश पैदा हुआ भारत सरकार सख्त निर्णय लिया भारत के जांबाज सैनिकों ने आतंकियों के ठिकाने को नष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे देश का मान सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ गई भारत की संपूर्ण जनता ने जांबाज सैनिकों को सर माथे पर बैठे हुए प्रणाम एवं सलाम किया।
यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैनिकों के बीच जाकर के उन्हें बधाइयां दे रहे हैं दूसरी तरफ भाजपा के कद्दावर नेताओं ने जांबाज सैनिकों का अपमान कर रहे हैं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को ज्ञान लेना चाहिए तथा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जिस सैनिकों का मनोबल ऊंचा रहे।
ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन रिजल्ट सत् प्रतिशत मिला किन्तु जिस प्रकार चापलूस गोदी मीडिया ने रिपोर्टिंग एवं सत्ता के लालची चापलूस नेताओं ने मोदी का गुणगान कर रहे हैं वह मोदी के हित के लिए नहीं मोदी के यश मे अवरोध उत्पन्न कर रहे है ऐसे चापलूसों लोगों को सत्ता से बेदखल करके एक संदेश दें मोदी की चापलूसी करके वह कभी भी उनके करीब नहीं पहुंच सकते हैं एवं गोदी मीडिया भी मोदी की चापलूसी करने में यह भूल गई कि इससे मोदी के यश मान सम्मान में बट्टा लग सकता है
गोदी मीडिया चापलूसी की हद पार करते हुए करते हुए लाहौर तक कब्जा करने की बात करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सम्बन्ध मे ओछी टिप्पणी करके पूरी दुनिया की निगाहें ऑपरेशन सिंदूर की तरफ आकर्षित कर दी आनन-फानन में अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड ट्रंप ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए सीजफायर की स्वयं घोषणा कर दी सनत रहे कि भारत के जांबाज बहादुर सैनिकों ने सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह किया था और जो भी आतंकवादी ठिकाने बचे थे उन्हें भी ठिकाने लगा दिया होता तथा दहशतगर्दो के आकायों के गर्दन भी मरोड़ दिया होता किन्तु गोदी मिडिया के चापलूस एंकरों ने मोदी जी की गरिमा बढ़ाने के चक्कर में जांबाज सैनिकों के हौसलों पर पानी फेर दिया चापलूसी के चक्कर में आतंकियों के हीत मे सीजफायर हो गया चापलूसी मे महारत हासिल करने वाले गोदी मीडिया ने ही दुनिया के शक्तिशाली देशों की आँखे खोलने में जल्दी बाजी कर दी भारत की शक्तिशाली जांबाज सैनिकों पर पर एक तरीके से उन्हें अपने कार्यों को अंजाम देने से रोक दिया नहीं तो आज स्थित कुछ और होती अभी भी समय है इन चापलूसों को मोदी सरकार किनारे करें ऐसा इतिहास रचे जो इंदिरा गांधी ने रची थी तभी उनका सम्मान देश के तमाम प्रधानमंत्री के बराबर होगी अन्यथा यह चापलूस गोदी मीडिया व भाजपा की सरकार में बैठे चापलूसों की चलते ही मोदी जी ने जो सम्मान अर्जित किया था उसको धूल में मिलने का चापलूसों ने इंतजाम कर दिया है।
इसलिए भाजपा के कद्दावर नेताओं को सत्ता से बेदखल करें एवं चापलूस एंकरों के खिलाफ कार्रवाई करें। उक्त ब्यान अखिल भारतीय जायसवाल महासभा राष्ट्रीय महासचिव ध्रुवचन्द जायसवाल ने जारी की





