राजस्थान

पुलिस थाना रामगंज जयपुर उत्तर की बडी कार्यवाही

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा डूडी पुलिस उपायुक्त जयपुर उतर ने बताया कि नाबालिक बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाने एवं मुल्जिमान के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थानो को निर्देशित किया गया था। जिस पर दिनांक 10.05.2025 को पुलिस थाना रामगंज जयपुर उतर के क्षेत्र में बच्चो से कम रोशनी व तंग जगह जहां हवा रोशनी की जगह नहीं है पर कारखाने मे कपडे सिलाई की मशीन पर काम करवाये जाने की सूचना है। जिस श्री महेश बंजारा समन्यवक प्रयास जे.ए.सी. सोसायटी जयपुर व श्री विशाल सिंह समन्यवक प्रयास जे.ए.सी. सोसायटी जयपुर के सहयोग से कारखाने से 03 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया जाकर दस्तयाब किया गया मौके पर कारखाना मालिक मौजूद नहीं मिला। जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा नम्बर 202/2025 धारा 143(5), 127(4), 146 BNS व 75, 79 जे. जे. एक्ट 2015 व 3/14 बालश्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986 दिनांक 10-05-2025 को दर्ज कर अनुसंधान जारी है। घटना की गम्भीरता को देखते हुये एवं बढती बालश्रम की वारदातो के मध्यनजर रखते हुये बाल श्रमिकों को मुक्त कराने एवं मुल्जिमानों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हेतु डा. दुर्ग सिंह राजपुरोहित आरपीएस अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन में एंव श्री हरिशंकर शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में श्री देवेन्द्र प्रताप पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रामंगज जयपुर उत्तर के नेतृत्व श्रीमती रेखा उप निरीक्षक, कानि. करण सिंह नं. 10800 व महिना कानि. इन्दिरा नं. 4662 टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीम का कार्य गठित टीम द्वारा उक्त घटना की जानकरी मिलते ही थाना हाजा से रवाना होकर म.न. 646 नदीम भाई का मकान गली न. 5 एचआर कालोनी थाना रामगंज जयपुर पहुंचे जहां पर मकान के
बेसमेन्ट व प्रथमतल पर बने कमरो मे सिलाई मशीने लगी हुई है तथा कपडे फैले पढे है तथा 8-10 व्यक्ति काम करते हुये पाये गये तथा वहाँ खडे व्यक्ति से पूछा कि कारखाना किसका है तो उसने बताया कि असलम पुत्र कल्लु निवासी गाँव रछौला नवाबगंज बरेली उत्तर प्रदेश हालं किरायेदार मकान नम्बर 646 नदीम भाई का मकान एच. आर कॉलोनी गली नम्बर 05 रामगंज जयपुर नाम का व्यक्ति यह कारखाना किराये पर नदीम भाई से लेकर चला रहा है जो अभी यहाँ मौजूद नहीं है किसी कार्य से बाहर गया है। कारखाने में बेसमेन्ट तथा प्रथमतल पर बने दरवाजे के पास दाहिने कमरे में 03 नाबालिंग बच्चे सिलाई मशीनो पर कपडो की सिलाई करते हुये मिले. कारखाने में सिलाई मशीनो पर कम रोशनी व तंग जगह जहाँ पर हवा रोशनी की व्यवस्थता भी नही थी। पुछताछ करने पर नाबालिंग बच्चे ने बताया कि असलम हमे सुबह 8.00 बजे से शाम 8.00 बजे तक सिलाई का कार्य जबरन करवाता है तथा हमे बीच में खाना खाने की छुट्टी भी नहीं देते है और माँ बाप से बात भी नहीं करने देते है वह हमे हमारे गाँव से यहाँ काम करने के लिये लेकर आया है। आरोपी असलम की तलाश जारी है। दस्तयाब शुदा बालश्रमिकों का टाबर बाल श्रम जयपुर में दाखिल करवाया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *