सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एकता के सूत्र में बांधकर अतुल्य कार्य किया : प्रतिभा शर्मा
November 1st, 2019 | Post by :- | 564 Views

रायपुर रानी ,  (अंकित कौशिक) :

रायपुर रानी में शक्ति केंद्र पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर बूथ नम्बर 177 पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर शक्ति केंद्र प्रमुख प्रतिभा शर्मा ने कहा कि 31 अक्तूबर के दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पिछले पांच वर्षों से मनाया जा रहा है। आजादी के बाद 562 रियासतों में बंटे हुए देश को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एकता के सूत्र में बांधकर ऐसा अतुलनीय कार्य किया, जिसकी मिसाल विश्व में कहीं भी नहीं मिलती। इससे न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य की पीढ़ियां भी एकता और अखंडता को अक्ष्क्षुण रखने वाले सरदार वल्लभ पटेल राष्ट्रीय एकजुटता के शिल्पकार की जयंती को देश ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में याद कर रहा है। सरदार पटेल ने आजादी के बाद राष्ट्रीय एकजुटता के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ जो साहसिक निर्णय लिए, वो आधुनिक भारत की एकता की अहम कड़ी साबित हुए हैं।इस अवसर पर कमलेश शर्मा ने कहा की हमें भी इस एकता को इसी तरह क़ायम रखना है इस अवसर परबूथ अध्यक्ष राम कुमार, सोनू, संत सिंह, अंगूरी देवी, संतोष, शर्मला, लाजवंती, आरती, रोमा, कमलप्रीत, परमजीत , आदि उपस्थित थे ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review