1610 पेटी अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार
September 20th, 2019 | Post by :- | 1592 Views

चंडीगढ़, ( महिन्द्र पाल सिंहमार ) ।    हरियाणा पुलिस ने शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम जिले से दो ट्रकों में तस्करी कर ले जाई जा रही 1610 पेटी अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने इस सिलसिले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि क्राइम ब्रांच की एक टीम द्वारा पंचगांव चैक गुरुग्राम के पास से 1352 पेटी अंग्रेजी शराब और 258 पेटी बीयर सहित कुल 1610 पेटी अवैध शराब जब्त की गई।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान जिला बाड़मेर राजस्थान निवासी पहलाद राम और चेलाराम के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रहलाद राम के पास एक ट्रक से 922 पेटी अवैध शराब बरामद की, जबकि 688 पेटी अवैध शराब के साथ दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, यह पता चला कि दोनों आरोपी ट्रक चालक हैं और जब्त शराब तस्करी कर पानीपत से बाड़मेर राजस्थान ले जाई जा रही थी। आरोपियों को शराब से भरे ये ट्रक पानीपत के एक होटल में खडे मिलते हैं जहां से वे शराब को राजस्थान के बाड़मेर या जैसलमेर ले जाते हैं। आरोपी चेलाराम ने बताया कि वह पहले भी एक बार शराब से भरा ट्रक राजस्थान ले जा चुका है।

पुलिस द्वारा मामलों के केस दर्ज करने के बाद, दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया। आगे की जांच जारी है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review