अल्पाइन पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता
October 25th, 2019 | Post by :- | 1339 Views

राकेश गौतम (नालागढ़)

अल्पाइन पब्लिक स्कूल नालागढ़ में दीपावली के उपलक्ष्य में 25.10.2019 को में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया | इस की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या श्री मति प्रेम जोशी जी ने कहा कि विद्यालय के चारो सदनो नेहरु, गाँधी, सुभाष, पटेल को चार भागो में बाँटा गया जिसमे कक्षा पहली , दूसरी , तीसरी से पाचवी, छठी से आठवी तथा कक्षा नोवी से ग्यारवी तक की छात्राओ ने भाग लिया !
इस के अतिरिक्त कक्षा पहली से आठवीं तक “दीया, तथा कैंडल डेकोरेशन, तोरन मेकिंग , लैम्प मेकिंग , थाली डेकोरेशन ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ! इस अवसर पर “श्रीमती अनुपमा वर्मा व कुमारी शायना वर्मा ” ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया |
रंगोली प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में कक्षा पहली, दूसरी एवं तीसरी से पांचवी तक में क्रमश: सुभाष सदन प्रथम स्थान पर एवं गाँधी व नेहरू सदन दूसरे स्थान पर रहे | रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार है: उत्कर्ष , इशिका, वंशिका, विश्व, मन्नत , नव्या , एकमजोत, सेजल , अमृता , स्नेहा , सिमरनजीत, विभूति , वैदेही, इशिता, कनिका, शिवांगी, सान्य , प्रियांशी आदि |

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

कक्षा छठी से आठवी तक के वर्ग में नेहरू प्रथम स्थान पर ओर सुभाष व गाँधी दूसरे स्थान पर रहे |
प्रथम स्थान पर रहने वाले छात्र : स्नेहा, रिशिका गौतम, ऐश्व्वी , ऋषिका, श्रेया , अंशिका आदि | दूसरे स्थान पर रहने वाले छात्र : चारु, सृष्टि , वैशाली, तान्या, मैत्री, जिया , सहेली , दिव्यांशी, परीशा , कनिका, आस्था , जसप्रीत आदि |

नौवी ग्यारवी तक के वर्ग में नेहरू व सुभाष सदन प्रथम स्थान पर एवं पटेल सदन दूसरे स्थान पर रहा | प्रथम स्थान पर रहने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार है: हरलीन, शबाना, जागृति , पूनम, दिशा. सिमरन, हृषिता, आरती, आँचल आदि | दूसरा स्थान पर रहने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार है : यशिका, महकप्रीत, हरमनदीप, जसमीत, दिविशा आदि

“दीया, थाली , तोरन , लैम्प तथा कैंडल डेकोरेशन ” प्रतियोगिता में :प्रथम एवं दूसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों के नाम है – सात्विक, मानवी, दिव्यांश, अक्षांश, केशव, अंशिका, सुजल, शगुन , श्रेया आदि

प्रधानाचार्या ने विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया और सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ दी एवं संदेश देते हुए कहा कि यह त्यौहार रोशनी का त्यौहार है अत: हम सभी को अपने अंदर की बुराइयो को खत्म कर सदभावना से यह त्यौहार मनाना चाहिए और उन्होंने बच्चो के पटाखे न जलाने व श्री राम जी ने आदर्शो को अपनाने की सलाह भी दी |

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review