नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले में 02 साल से फरार 2000 रूपये के ईनामी टॉप-10 अभियुक्त सोनाराम उर्फ सोनू बावरिया को किया गिरफ्तार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री आनन्द शर्मा आईपीएस उप महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है दिनांक 01.05.2023 को परिवादी द्वारा थाना दूदू पर अपनी नाबालिग पुत्री गुम हो जाने के संबंध में रिपोर्ट पेश करने पर अभियोग संख्या 133/23 दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण में पूर्व में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया जा चुका था तथा बालिका से अनुसंधान किया तो बालिका को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी सोनाराम उर्फ सोनू बावरिया के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा में जुर्म प्रमाणित पाया गया। प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण द्वारा 2000 रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्री शिवलाल बैरवा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू के निर्देशन में श्री दीपक खण्डेलवाल आरपीएस वृत्ताधिकारी दूदू के सुपरविजन में तथा श्री मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी दूदू के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा प्रकरण में 02 वर्ष से फरार 2000 रूपये के ईनामी टॉप-10 अभियुक्त सोनाराम उर्फ सोनू बावरिया को आज दिनांक 09.05.2025 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से प्रकरण में अनुसंधान जारी है।





